जयपुरPublished: Nov 19, 2022 12:08:43 am
Manish Chaturvedi
महाराष्ट्र की अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है।
जयपुर। महाराष्ट्र की अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है। मुंबई से चलकर दिल्ली तक पहुंचे और लवजिहाद की ऐसी घटना को अंजाम दिया। ऐसे दरिंदों पर खून खोल उठता है। उन्होंने कहा कि वह पार्लियामेंट में मांग करेगी कि आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क पर सजा दी जाएं। ताकी कोई दूसरा श्रद्धा जैसा मामला सामने नहीं आए। बीच सड़क पर ऐसे दरिंदों को सजा मिलेगी, तब हीं ऐसा काम करने पहले दरिंदे कई बार सोचेंगे।