scriptShraddha Aftab News Update | श्रद्धा हत्याकांड: आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क सजा दी जाएं, जयपुर में बोली सांसद नवनीत कौर राणा | Patrika News

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क सजा दी जाएं, जयपुर में बोली सांसद नवनीत कौर राणा

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2022 12:08:43 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

महाराष्ट्र की अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है।

श्रद्घा हत्याकांड लव जिहाद, आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क सजा दी जाएं, जयपुर में बोली सांसद नवनीत कौर राणा
श्रद्घा हत्याकांड लव जिहाद, आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क सजा दी जाएं, जयपुर में बोली सांसद नवनीत कौर राणा

जयपुर। महाराष्ट्र की अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है। मुंबई से चलकर दिल्ली तक पहुंचे और लवजिहाद की ऐसी घटना को अंजाम दिया। ऐसे दरिंदों पर खून खोल उठता है। उन्होंने कहा कि वह पार्लियामेंट में मांग करेगी कि आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क पर सजा दी जाएं। ताकी कोई दूसरा श्रद्धा जैसा मामला सामने नहीं आए। बीच सड़क पर ऐसे दरिंदों को सजा मिलेगी, तब हीं ऐसा काम करने पहले दरिंदे कई बार सोचेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.