जयपुरPublished: Aug 27, 2023 11:04:29 am
Girraj Sharma
Galta Tirth Jaipur: श्रावण पुत्रदा एकादशी पर रविवार को अलसुबह से ही देव दर्शन, गलता स्नान व दान—पुण्य का दौर चला। भक्त तड़के मंगला झांकी से ही शहर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शना के लिए पहुंचे, वहीं गलता स्नान को भी लोगों की भीड़ जुटी।
जयपुर। श्रावण पुत्रदा एकादशी पर रविवार को अलसुबह से ही देव दर्शन, गलता स्नान व दान—पुण्य का दौर चला। भक्त तड़के मंगला झांकी से ही शहर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शना के लिए पहुंचे, वहीं गलता स्नान को भी लोगों की भीड़ जुटी। श्रावण महिने के आखिरी रविवार को गलता तीर्थ में कांवड़ियों का मेला सा लगा।