scriptश्याम भजनों पर झूमे श्रोता | shyam bhajan listen to the audience | Patrika News

श्याम भजनों पर झूमे श्रोता

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2019 08:46:29 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

श्री श्याम मित्र मंडल अनोखा गांव हरमाड़ा की ओर से श्री श्याम बाबा का विशाल द्वितीय वार्षिक महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन हुआ

श्याम भजनों पर झूमे श्रोता

श्याम भजनों पर झूमे श्रोता

श्री श्याम मित्र मंडल अनोखा गांव हरमाड़ा की ओर से श्री श्याम बाबा का विशाल द्वितीय वार्षिक महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन हुआ….इस अवसर पर श्री श्याम के दरबार को फूलों से सजाया गया। अखंड ज्योति जलाई गई। भजन संध्या में भजन गायक कलाकारों ने श्याम बाबा के भजनों को प्रस्तुत किया। किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार और कलयुग में बस एक सहारा है खाटू वाला श्याम हमारा है। इसके अलावा जब कोई नहीं आता, मेरे श्याम आते हैं, मेरे दुख के दिनों में बड़े काम आते हैं। हम भक्तों का कहना है यह मान जाते हैं, हारे का सहारा बाबा श्याम का सहारा है, बाबा आज थाणे आनो हैं, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ, देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ,आदि भजनों का गायन सुनकर श्रोता झूमने लगे। भजन गा रहे कलाकारों ने अपने मनमोहक भजनों से बाबा के भक्तों का मन मोह लिया। वही राजस्थानी कॉमेडी कलाकार पन्या सेपट भी कार्यक्रम में भजनों व एक से बढ़कर एक कॉमेडी ड्रामो की प्रस्तुतियां दी जिससे श्रोताओं हंसते हंसते लोटपोट हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो