जयपुर

एसआई भर्ती के एडमिट कार्ड जारी

13 से 15 सितंबर तक होगी परीक्षा

जयपुरSep 07, 2021 / 06:35 pm

Rakhi Hajela

एसआई भर्ती के एडमिट कार्ड जारी


7.95 लाख अभ्यार्थी रजिस्टर्ड
जयपुर।
राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने एसआई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी (SI Recruitment Exam Admit Card Released) कर दिए हैं। परीक्षा 13 से 15 सितंबर तक होगी। प्रदेश भर में सात संभाग मुख्यालयों के अलावा 4 और जिलों में इस परीक्षा का आयोजन होगा। 7.95 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हर चरण में 2.65 लाख अभ्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग मुख्यालयों के अलावा राजसमंद, भीलवाड़ा, अलवर और पाली में होगी। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर में 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग कुल 859 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पहले लिखित परीक्षा में आयोजन होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार होगा। 13 से 15 तक आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.