जयपुर के कान्हा ने किए थे हथियार सप्लाई
पंजाब के भटिंडा में 20 मई 2018 को कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह बग्गी की हत्या की गई। पंजाब पुलिस की जांच में जयपुर के चाकसू निवासी कान्हा का नाम सामने आया था। जिसने गुजरात की लेडी डॉन सोनू डांगर के इशारे पर पंजाब में हथियार सप्लाई किए थे। कान्हा ने उत्तर प्रदेश से बदमाशों को यह हथियार दिलाए थे। सुखवीर सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार निक्का गिठाना व सुखदीप सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उन्होंने जेल में बंद भूपेंद्र सिंह से हथियार मांगे थे। भूपेंद्र ने राजकोट में लेडी डॉन सोनू से मिलने को कहा। सोनू ने उन्हें चाकसू में कान्हा के पास भेजा। जहां उन्हें रिवाल्वर मिली। बाकी हथियार कान्हा ने यूपी के कैराणा कस्बे से दिलवाए थे।
अब मूसेवाला मर्डर में लेडी डॉन अनुराधा का नाम
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार का राजस्थान से भी पुराना कनेक्शन है। दरअसल, कनाडा में बैठा गैंगस्टर बरार राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर रह चुका है। यह वही गोल्डी बरार है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़ा है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है।
कनाडा में गोल्डी बराड़ बदल रहा ठिकाने
गोल्डी बराड़ को पकड़ने और उसे लाने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करवा दिया था। अब कनाडा गवर्नमेंट के लेवल पर उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहां उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उसका भारत को प्रत्यर्पण किया जा सकेगा। सुरक्षा एजेंसियों रॉ, आईबी और एनआईए को भी पत्र लिखा गया है। कनाड़ा में गोल्डी की तलाश शुरू होने के बाद वह लगातार ठिकाने बदल रहा है।
रिपोर्ट: मनीष चतुर्वेदी