Sumedhanand Saraswati: 'तमतमा' गए सीकर सांसद सुमेधानंद, दे डाली आंदोलन की चेतावनी!
सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कहना है कि क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जयपुर/सीकर।
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान सीकर जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। नौबत यहाँ तक आ गई है कि भाजपा सांसद ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर आन्दोलन की चेतावनी तक दे डाली है।
दरअसल, मामला पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत पिपराली पंचायत समिति में हुए मतदान के दौरान से जुड़ा है। पुलिस पर मतदान के बाद एक भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इधर पीड़ित को सीकर के राजकीय एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अफसरों की मौजूदगी में पिटाई!
पीड़ित युवक राकेश कुमार के अनुसार पिपराली में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव समाप्त होने के बाद वह बूथ से 500 मीटर दूर अपनी कार के पास खड़ा था । ऐसे में वहां चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कांस्टेबल मामराज ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात कहने पर अन्य सिपाहियों द्वारा उसे पास में स्थित पिपराली चौकी में ले जाया गया जहां लक्ष्मणगढ़ डिप्टी श्रवण कुमार एवं कांस्टेबल मामराज सहित अन्य सिपाहियों ने बंद कमरे में बुरी तरह से मारपीट की और उसकी आंखों में कोई गैस का छिड़काव कर दिया।

दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आन्दोलन
सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कहना है कि क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। सांसद ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पुलिस जुटी जांच में
सीकर सांसद ने अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं पीड़ित की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज