scriptदिवाली पर राजस्थान के इन दो बड़े शहरों को रेलवे की सौगात | Sikar Jaipur Train Will Start Before Diwali | Patrika News

दिवाली पर राजस्थान के इन दो बड़े शहरों को रेलवे की सौगात

locationजयपुरPublished: Oct 19, 2019 09:03:42 pm

Submitted by:

anant

Indian Railway।। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने दिवाली से पहले जयपुर सीकर के बीच चलने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है। दरअसल, 21 अक्टूबर (सोमवार) से सीकर से जयपुर के बीच नई रेल सेवा का संचालन शुरू होगा। रेलवे जयपुर-रींगस आमान परिवर्तित लाइन पर जयपुर-सीकर-जयपुर डेमू नई रेलसेवा का संचालन शुरू करने जा रहा है।

दिवाली पर राजस्थान के इन दो बड़े शहरों को रेलवे की सौगात

दिवाली पर राजस्थान के इन दो बड़े शहरों को रेलवे की सौगात

यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने दिवाली से पहले जयपुर सीकर के बीच चलने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है। दरअसल, 21 अक्टूबर (सोमवार) से सीकर से जयपुर के बीच नई रेल सेवा का संचालन शुरू होगा। रेलवे जयपुर-रींगस आमान परिवर्तित लाइन पर जयपुर-सीकर-जयपुर डेमू नई रेलसेवा का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेंगी। इस स्पेशल रेलसेवा का संचालन रींगस से जयपुर के लिए किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09652, रींगस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा। बतादें कि यह ट्रेन वाया चौमूं, सामोद, रींगस और पलसाना चलेगी। यह ट्रेन रींगस से शाम 5 बजकर 30 मिनट में रवाना होकर शाम 7.30 जयपुर पहुंचेगी।
-रींगस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा
आगमन———–प्रस्थान
रींगस- 17:30
छोटा गुढ़ा 17:38 ———–17:40
गोविन्दगढ़ मलिकपुर 17:49—- —— 17:51
लोहार वाड़ा 17:57———- 17:59
चोमूं सामौद 18:05———– 18:07
भट्टों की गली 18:14———– 18:16
नींदड़ बेनाड 18:26———–18:28
ढेहर का बालाजी 18:49————18:51
जयपुर 19:30

-तैयारियों में जुटा रेलवे
इधर, रींगस रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां से उद्घाटन ट्रेन शाम 5.30 बजे रींगस से रवाना होकर 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 22 अक्टूबर से यह डेमू ट्रेन जयपुर-सीकर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका मेंटिनेंस होगा। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 पर रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी और 1.10 पर सीकर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर दो बजे सीकर से रवाना होकर तीन बजे रींगस पहुंचेगी और 4.55 पर जयपुर पहुंची। यह ट्रेन सीकर से जयपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो