scriptsister filed a case against brother for withdrawing Rs 12.50 lakh | बैंक में नॉमिनी बनाए बिना गुजर गए पिता, अब बहन ने भाई के खिलाफ कराया 12.50 लाख रुपए निकालने का मामला | Patrika News

बैंक में नॉमिनी बनाए बिना गुजर गए पिता, अब बहन ने भाई के खिलाफ कराया 12.50 लाख रुपए निकालने का मामला

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 11:01:00 am

Submitted by:

Amit Purohit

पिता का 24 मार्च 2022 को निधन होने के बाद आरोपियों ने पिता की नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर पासवर्ड, यूजरनेम आदि का दुरुपयोग करके 24 मार्च 2022 से 29 मार्च के बीच 12.50 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर व अंतरित कर लिए।

no_nominee_in_bank_account.jpg
श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राजस्थान के सूरतगढ़ में एक महिला ने भाई व भाभी के खिलाफ स्वर्गीय पिता का नेटबैंकिंग पासवर्ड लेकर खाते से 12.50 लाख रुपए धोखाधड़ी से निकालकर हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि छाया पुत्री स्व. देवेन्द्र कुमार मेघवाल निवासी गांधीनगर जयपुर ने सूरतगढ़ थाने में जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता के बहन समता निवासी चंडीगढ़, सूरतगढ़ निवासी भाई अमिताभ सहित तीन वारिस है। उसका पीहर सूरतगढ़ में है। उसके पिता बीमार होने के कारण जयपुर आ गए थे, जिनका इलाज करवा रही थी। उसके पिता देवेन्द्र कुमार रिटायर्ड बैंक अधिकारी थे। इसलिए उनके एसबीआई सूरतगढ़ में बैंक खाता बिना नॉमिनी थे। मां की पहले ही मृत्यु हो गई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.