scriptआईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले छह जने गिरफ्तार | Six men arrested for betting on IPL cricket match | Patrika News

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले छह जने गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Oct 30, 2020 09:24:29 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

58 मोबाइल, लैपटॉप और 74 हजार रुपए सहित अन्य सामान बरामद

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले छह जने गिरफ्तार

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले छह जने गिरफ्तार

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने आलीशान फार्महाउस में आईपीएल क्रिकेट मैच {ipl cricket match} पर गुरुवार रात करोड़ों रुपए का सट्टा {satta} पकड़ा है। पुलिस ने छह सटोरियों को गिरफ्तार {arrest} कर भारी मात्रा में सट्टा उपकरण, नकदी व पुलिस व मीडिया के फजी आईकार्ड {farzi id card} जब्त किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच {ipl cricket match} पर सट्टा लगाते आरोपी मुकेश मालपाणी (36) निवासी सुजानगढ चुरू हाल किराएदार श्यामकुंज फार्महाउस अखैपुरा विश्वकर्मा, मोहित कुमार (28) निवासी पंचकूला चड़ीगढ हरियाणा, फिरोज अंसारी (27), सुजल कुमार दास (36), प्रमोद वैद्य (52) और रमेश पारीक (40) निवासी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार {arrest} किया गया है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि अखैपुरा के पास एक फार्म हाउस पर कुछ लोग चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राईडर्स के मध्य टी 20 आईपीएल मैच पर सट्टा {satta} लगा रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर फार्महाउस की घेराबंदी कर दबिश दी। क्रिकेट मैच पर सट्टा {satta} लगाते मिले छहों नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 74 हजार रुपए सट्टा रकम, एक अटैची मशीन, जिसमें सट्टा के लिए मोबाइल फोन, स्पीकर आदि का सिस्टम जुड़ा हुआ है। अटैची में 21 मोबाइल, चार्जर व डाटा केबल स्पीकर से जुड़े, 37 अन्य मोबाइल कुल 58 मोबाइल {mobile} , 4 लेपटॉप, 3 एलईडी, 5 बिजली के पावर बोड्र साईज एक रूम वाईस रिकार्डर, सेपटॉप बॉक्स, एक वाईफाई डोंगल, दो रिमोट कंट्रोल व दो की बोर्ड व करोड़ों रुपए सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया है।
सटोरियों ने बना रखे थे अपनी फर्जी आईकार्ड

पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से सुजल कुमार दास का एक आई कार्ड एन्टी करप्नश फाउन्डेशन एवं सामाजिक खबरे नाम से प्रेस का आई कार्ड एवं आरोपी प्रमोद वैद का कोलकाता पुलिस क्लब का आई कार्ड बनवा रखा है जिसका भी दुरूपयोग किया जा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि सुजानगढ चुरू निवासी मनोज मालपाणी जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में प्रमोद वैध के होटल पर नौकरी करता था। जिसने अपने जानकार के जयपुर में फार्म हाउस में आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच {ipl cricket match} पर सट्टे के लिए पश्चिम बंगाल निवासी सटोरिये फिरोज अंसारी, सुजल कुमार दास, प्रमोद वैद्य,रमेश पारीक एवं चण्डीगढ निवासी मोहित कुमार लेकर आया। आरोपितों ने बीकानेर से लाइन लेकर 25 अलग— अलग सटोरियों को लाइन दे रखी थी। वहीं आरोपियों से लाईन देने वाले एवं नीचे दी गई लाइनों के बारे में जांच पडताल की जा रही है जिससे बडे नामों के खुलासा होने की संभावना हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो