जयपुरPublished: Sep 20, 2023 11:37:56 am
Manish Chaturvedi
पिछले साल एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक खोला गया। यह उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक है। स्किन बैंक खुल तो गया, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी है।
जयपुर। पिछले साल एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक खोला गया। यह उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक है। स्किन बैंक खुल तो गया, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी है। क्योंकि स्किन की जरूरत के हिसाब से मरीजों की डिमांड पूरी नहीं हो पाती है। एसएमएस अस्पताल में जून, 2022 में स्किन बैंक खुला था। जिसके बाद से अब तक स्किन बैंक के पास करीब 25 से 30 कॉल आई। जब टीम मौके पर पहुंची तो डोनर्स की स्किन की जांच की गई। इनमें से कई डोनर्स के कैंसर व अन्य बीमारियां थी। जिसकी वजह से सिर्फ 8 डोनर्स ऐसे मिले। जिनकी स्किन को लिया गया।