scriptSkin bank opened in SMS hospital, but lack of donors even today | एसएमएस अस्पताल में पिछले साल स्किन बैंक तो खुला, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी | Patrika News

एसएमएस अस्पताल में पिछले साल स्किन बैंक तो खुला, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2023 11:37:56 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

पिछले साल एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक खोला गया। यह उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक है। स्किन बैंक खुल तो गया, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी है।

एसएमएस अस्पताल में पिछले साल स्किन बैंक तो खुला, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी
एसएमएस अस्पताल में पिछले साल स्किन बैंक तो खुला, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी

जयपुर। पिछले साल एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक खोला गया। यह उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक है। स्किन बैंक खुल तो गया, लेकिन डोनर्स का अभाव आज भी है। क्योंकि स्किन की जरूरत के हिसाब से मरीजों की डिमांड पूरी नहीं हो पाती है। एसएमएस अस्पताल में जून, 2022 में स्किन बैंक खुला था। जिसके बाद से अब तक स्किन बैंक के पास करीब 25 से 30 कॉल आई। जब टीम मौके पर पहुंची तो डोनर्स की स्किन की जांच की गई। इनमें से कई डोनर्स के कैंसर व अन्य बीमारियां थी। जिसकी वजह से सिर्फ 8 डोनर्स ऐसे मिले। जिनकी स्किन को लिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.