scriptछोटी इलायची में भारी गिरावट, 1900 रुपए प्रति किलो बिकी | Small decline in small cardamom, sold at Rs 1900 per kg | Patrika News

छोटी इलायची में भारी गिरावट, 1900 रुपए प्रति किलो बिकी

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2020 12:29:32 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

डोडा के भाव 550 से 650 रुपए प्रति किलो

jaipur

छोटी इलायची में भारी गिरावट, 1900 रुपए प्रति किलो बिकी

जयपुर. ढाई-तीन माह पूर्व 4000 रुपए प्रति किलो बिकने वाली छोटी इलायची 7 एमएम के भाव घटकर वर्तमान में 1900 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। लॉकडाउन के दौरान इसकी कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। इसी प्रकार 8 एमएम इलायची के भाव 2900 रुपए प्रति किलो पर आ थमे हैं। हालांकि डोडा के भाव 550 से 650 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि छोटी इलायची की नई फसल आ गई है। इस बार इलायची की पैदावार भी बेहतर बताई जा रही है। इस बीच देशी घी की कीमतों में फिर से मजबूती का रुख बना है। कृष्णा घी 80 रुपए की तेजी के साथ 5670 रुपए प्रति 15 किलो टिन पर जा पहुंचा। सरस घी 6900 रुपए प्रति टिन पर मंदा हो गया।
बंगाल में तूफान आने से तिल्ली 600 रुपए उछली

जयपुर. पश्चिम बंगाल में साइक्लोन आने से बंगाल तिल्ली की फसल में 15 से 20 फीसदी नुकसान होने के समाचार मिले हैं। साइक्लोन के कारण तिल्ली की फसल भी करीब दो सप्ताह लेट हो गई है। परिणामस्वरूप इसकी कीमतों में 600 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि जयपुर डिलीवरी लाल (बंगाल) तिल्ली के भाव वर्तमान में 6400 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। समर्थन पाकर लाल तिल डली 200 रुपए उछलकर 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। इसी प्रकार पशु पालकों की मांग निकलने से बिनौला खल के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 2650 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो