scriptSmart India Hackathon 2020 : जयपुर की गर्ल्स ने ‘मिनिस्ट्री ऑफ पावर’ के लिए बनाया टूल | Smart India Hackathon 2020 Jecrc University Jaipur Software Edition | Patrika News

Smart India Hackathon 2020 : जयपुर की गर्ल्स ने ‘मिनिस्ट्री ऑफ पावर’ के लिए बनाया टूल

locationजयपुरPublished: Aug 05, 2020 08:34:03 pm

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 में टीम ‘फिओनिक्स’ भी बनी विजेता, मिनिस्ट्री ऑफ पावर से जुड़ी प्रॉब्लम्स स्टेटमेंट पर किया काम

Smart India Hackathon 2020 : जयपुर की गर्ल्स ने 'मिनिस्ट्री ऑफ पावर' के लिए बनाया टूल

Smart India Hackathon 2020 : जयपुर की गर्ल्स ने ‘मिनिस्ट्री ऑफ पावर’ के लिए बनाया टूल

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

स्माई इंडिया हैकाथॉन ( smart india hackathon 2020 ) से जयपुर वीमेन एम्पावरमेंट के लिए अच्छी खबर है। ज्यादातर टीमों में जहां गर्ल—बॉय का कॉम्बिनेशन था। वही, जयपुर की टीम जिसमें सिर्फ गर्ल्स ही थी, उन्होंने टीम स्प्रिट से ऑनलाइन मोड पर काम करते हुए मिनिस्ट्री ऑफ पावर के प्रॉब्लम स्टेटमेंट का सॉल्यूशन ही नहीं निकला बल्कि, अपने सेंटर की विजेता टीम भी बनी। यह टीम जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ( JECRC University Jaipur ) ‘फिओनिक्स’ रही। इनके बेस्ट सॉल्यूशन के लिए एक लाख रुपए के ईनाम से भी पुरस्कृत किया गया।
दिल्ली स्थित एनआईडीएम नोडल सेंटर के तहत ऑनलाइन मोड पर काम करते हुए गर्ल्स के विजेता बनने पर यूनिवर्सिटी गर्ल्स और मैनेजमेंट में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि हैकाथॉन एक से तीन अगस्त तक हुआ। चार अगस्त को टॉप टीमों के नाम अनाउंस हुए।
कुछ ऐसा बनाया है नया टूल

मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर ( Ministry of Power ) से जुड़ी प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम किया। इसमें ऐसा टूल बनाया जिससे बिजली क्षेत्र के हितधारकों के विनियामक अनुपालन डेटा के स्वचालित रूप से लाने की सुविधा प्रदान होगी। यह विश्लेषण और रिपोर्टिंग के लिए सहायक होगा। यह उपकरण स्वचालित रूप से नए या अतिरिक्त नियामक अनुपालन डेटा प्राप्त करेगा। उपयोगकर्ताओं को सूचित करेगा। डिजाइन का उपयोग करना आसान होगा ताकि विश्लेषण और रिपोर्टिंग को आसानी से किया जा सके।
‘फिओनिक्स’ की टीम में गर्ल्स

इस विजेता टीम में 6 गर्ल्स है। इनमें प्रतीक्षा जैन, प्रतिमा जैन, प्रियांशी सिंह, दिशा खेमका, समीक्षा पालीवाल, ज्योति कुमारी शामिल है। इन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत कर हैकथॉन में बडी रैंक जीती है।
——-
हैकाथॉन एक अनोखा मॉडल है, जिसमें आमजन से संबंधित समस्याओं का समाधान पर काम किया गया। जयपुर के लिए गर्व की बात है कि गर्ल्स की टीम विजेता बनी है। ये टीम प्रेरणास्त्रोत है। — अर्पित अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन, जेईसीआरसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो