scriptसरकार बदलते ही अधर में लटकी ये बड़ी योजना, पिछली सरकार ने खूब दिखाई थी दिलचस्पी | Smart Meter Project in Rajasthan | Patrika News

सरकार बदलते ही अधर में लटकी ये बड़ी योजना, पिछली सरकार ने खूब दिखाई थी दिलचस्पी

locationजयपुरPublished: Dec 30, 2019 02:23:45 pm

Submitted by:

dinesh

विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विद्युत विभाग ( Smart Meter Project in Rajasthan ) ने योजना बनाई, लेकिन इसको अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ मीटर रीडर का इंतजार खत्म करने के लिए यह योजना बनाई थी…

parkota.jpg
जयपुर। विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विद्युत विभाग ( smart meter Project in Rajasthan ) ने योजना बनाई, लेकिन इसको अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ मीटर रीडर का इंतजार खत्म करने के लिए यह योजना बनाई थी। पिछली सरकार में इस पर तेजी से काम हुआ था, लेकिन राज्य में सरकार बदलने के बाद टेंडर को लेकर बड़ा सवाल उठा और जयपुर डिस्कॉम का मामला सरकार के पास चला गया। जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम में स्मार्ट मीटर लगाने का काम बड़े स्तर पर होना था। जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम में निविदा प्रक्रिया तो पूरी हो गई, लेकिन यहां पर भी स्मार्ट मीटर लगने का काम अटका है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों जगह मीटर बदलने का काम शुरू हो जाएगा।

वहीं जयपुर डिस्कॉम में प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर के निविदा का मामला मंत्रिमंडलीय उप समिति में विचाराधीन है। कुछ दिन पहले डिस्कॉम से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट भेज दी गई है।
कहां कितने लगने थे स्मार्ट मीटर
जयपुर डिस्कॉम में 4.29 लाख, अजमेर डिस्कॉम ने 1.82 लाख मीटर और जोधपुर डिस्कॉम ने 93 हजार मीटर लगाने के आदेश जारी हुए थे।

स्मार्ट मीटर के फायदे
स्मार्ट मीटर रियल टाइम सिस्टम पर काम करेगा, यानी जैसे बिजली खपत हुई, वैसे ही डिस्कॉम के सर्वर पर मिलेगी सूचना
सर्वर से सीधे कनेक्ट होने के चलते घर पर रीडिंग लेने की नहीं होगी जरूरत, माह पूरा होते ही ऑनलाइन बन जाएगा बिजली बिल
उपभोक्ताओं को सीधे मोबाइल पर मिलेगा यह ऑनलाइन बिल।
स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को ये भी जानकारी देगा कि उसके घर में कौन से उपकरण से कितनी बिजली खर्च हो रही है।
डिस्कॉम प्रशासन ने पहले फेज में उन इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाना तय किया है, जहां सर्वाधिक छीजत है।
इसके पीछे का कारण ये है कि यदि उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी करता है तो तत्काल सर्वर पर पता चल जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो