scriptकिशनपोल में स्मार्ट रोड तैयार, दौडऩे लगा यातायात | Smart road ready in KishanPole | Patrika News

किशनपोल में स्मार्ट रोड तैयार, दौडऩे लगा यातायात

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2018 08:25:43 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

दिवाली तक बाजार में लगंेगी स्मार्ट लाइटें, बंेचे

kishanpol bazar

kishanpol bazar

किशनपोल में स्मार्ट रोड तैयार, दौडऩे लगा यातायात

दिवाली तक बाजार में लगंेगी स्मार्ट लाइटें, बंेचे

जयपुर 31 अक्टूबर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड बनकर तैयार हो गया। बाजार में बुधवार रात से स्मार्ट रोड पर यातायात दौडऩे लग गया। वहीं दिवाली तक बाजार स्मार्ट नजर आने लगेगा, इसके लिए बाजार में स्मार्ट लाइटें और बेंचे लगाई जाएगी। मीडियम पर करीब १७ स्मार्ट लाइटें लगाई जाएगी, वहीं बाजार में जगह-जगह बेंचे आदि लेंगेगी।
किशनपोल बाजार में करीब ८०० मीटर स्मार्ट रोड बनाई गई है। इसमें दोनों ओर ७-७ मीटर चौड़ाई में यह रोड तैयार की गई है, जिस पर यातायात शुरू कर दिया गया। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो बाजार के मीडियम में दिवाली से पहले स्मार्ट लाइटें और बेंचे आदि लगेंगे। हालांकि फुटपाथ व डिवाइडर आदि का काम अभी बाकी है। बाजार में स्मार्ट रोड के काम के चलते गत ६ सितंबर को एक तरफ का यातायात बंद कर दिया है। कंपनी को स्मार्ट रेाड का काम एक माह में ही पूरा करना था, लेकिन अन्य विभागों से तालमेल नहीं होने के चलते काम देरी से पूरा हो पाया है। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ सुरेश कुमार ओला ने बताया कि किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड बनकर तैयार हो गई है। इस पर यातायात शुरू कर दिया गया है। हम कोशिश कर रहे हैं दिवाली से पहले बाजार में स्मार्ट लाइटें लगा दी जाए, वहीं बेंचे आदि लगाने का काम भी जल्द ही पूरा कर लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो