scriptअस्पतालों में डॉक्टरों को बचाएंगे बाउंसर! | SMS Hospital Appointed 16 Bouncers | Patrika News

अस्पतालों में डॉक्टरों को बचाएंगे बाउंसर!

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2019 07:17:29 am

Submitted by:

Kartik Sharma

SMS Hospital : प्रदेशभर में कई बार डॉक्टर और मरीजों के बीच मारपीट के घटना सामने आने के बाद ( Jaipur News In Hindi ) अब डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा का नया ( sms hospital jaipur ) तरीका निकाला है ।

SMS Hospital Appointed 16 Bouncers

आपको बता दे अगर अब कोई मरीज या उसके परिजन ( sms hospital ) सवाई मानसिंह अस्पताल में जा रहे है तो उनकों अस्पताल में बाउंसरों से रूबरू होना पड़ेगा। बाउंसर अस्पताल में डॉक्टरों को गार्ड करते नजर आएंगे। अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर की मांग पर स्वीकृति देते हुए बाउंसरों को अस्पताल में तैनात भी कर दिया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन इसे महज डॉक्टरों का कॉन्फिडेंस बढऩा मान रहा है।
जानकारी के अनुसार फिलहाल एसएमएस अस्पताल की आपातकालीन इकाई और ट्रोमा में ही बाउंसर लगाए गए हैं। आठ-आठ बाउंसरों की शाम और रात में ड्यूटी रहेगी। राजस्थान पत्रिका ने इस संबंध में पहले ही एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाए जाने की जानकारी दे दी थी। अस्पताल में सोमवार दिनभर बाउंसर स्टाफ से लेकर मरीज और परिजनों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पूर्व आर्मी मैन भी लगाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो