scriptकोलकाता में डॉक्टर्स पर हमला : जयपुर में काली रिबन बांध, हेलमेट पहन डॉक्टर्स ने देखे मरीज, जताया विरोध | SMS hospital doctors protest against attack on doctors in kolkata | Patrika News

कोलकाता में डॉक्टर्स पर हमला : जयपुर में काली रिबन बांध, हेलमेट पहन डॉक्टर्स ने देखे मरीज, जताया विरोध

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2019 01:39:16 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

डॉक्टर्स काला दिवस मना रहे

sms hospital

कोलकाता में डॉक्टर्स पर हमला : जयपुर में काली रिबन बांध, हेलमेट पहन डॉक्टर्स ने देखे मरीज, जताया विरोध

जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर्स ने शुक्रवार को बांहों पर काला रिबन बांधकर और हेलमेट पहन कर कोलकाता में चिकित्सकों पर हुए हमले का विरोध किया। कोलकाता सहित देशभर के अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ हो रही हिंसात्मक घटनाओं और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर्स काला दिवस मना रहे हैं। एस एम एस अस्पताल के रेजीडेंस चिकित्सकों ने काली रिबन बांध और हेलमेट पर मरीज देखे।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशव्यापी काला दिवस को समर्थन दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश में सेवारत चिकित्सकों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया। संघ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के अनुसार कोलकाता में भीड़ ने चिकित्सकों पर अमानवीय हमला किया। इसके विरोध में प्रदेश के चिकित्सक भी काला दिवस में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश के सभी अस्पतालों में ओपीडी समय के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो