1 करोड़ की लागत से सुधरेगी SMS अस्पताल की सुविधाओं की दशा,अब नहीं आएगी शर्म
जयपुरPublished: Nov 08, 2022 10:41:17 am
पत्रिका की खबर के बाद प्रशासन ने ली सुध,खराब टॉयलेट्स् के मेंटेनेंस के लिए मिलेगा बजट


SMS hospital facilities will improve at a cost of 1 crore
जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (sawai mansingh hospital) में अब सुविधाओं की दशा एक करोड़ रुपए की लागत से सुधरेगी। पत्रिका में 29 अक्टूबर को 'एसएमएस अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्थाओं से सीएम साहब को नहीं,बल्कि हर रोज कई महिलाओं को भी आती हैं शर्म' शीर्षक से खबर लगने के बाद अस्पताल प्रशासन ने वार्डों में बिगड़ी व्यवस्थाओं पर ध्यान देते हुए प्रस्ताव चिकित्सा विभाग को भेजा हैं।