जयपुरPublished: Oct 22, 2023 09:54:23 pm
Anil Chauchan
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पेट में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला का ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 5 क्लीप और एक छोटी पथरी निकाली।
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पेट में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला का ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 5 क्लीप और एक छोटी पथरी निकाली।
डॉ. जीवन कांकरिया ने बताया कि बांदीकुई निवासी 26 वर्षीय महिला मरीज पूजा को पांच साल से पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। बार बार पेट दर्द के कारण उसने पित्त की थैली का लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करवाया। जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।