scriptSMS Hospital: Five clips and a small stone removed from gall bladder | Sawai Mansingh Hospital: पित्त की थैली से निकाली पांच क्लीप और एक छोटी पथरी | Patrika News

Sawai Mansingh Hospital: पित्त की थैली से निकाली पांच क्लीप और एक छोटी पथरी

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2023 09:54:23 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पेट में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला का ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 5 क्लीप और एक छोटी पथरी निकाली।

SMS Hospital
SMS Hospital

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पेट में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला का ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 5 क्लीप और एक छोटी पथरी निकाली।

डॉ. जीवन कांकरिया ने बताया कि बांदीकुई निवासी 26 वर्षीय महिला मरीज पूजा को पांच साल से पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। बार बार पेट दर्द के कारण उसने पित्त की थैली का लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करवाया। जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.