एसएमएस अस्पताल में बवाल, नर्सिंग स्टाफ को पीटा, ट्रोमा सेंटर में तोड़फोड़
देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक सभी लोग वहां से जा चुके थे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब हडताल और कार्य बहिष्कार का मुद्दा उठ रहा है। अस्पताल प्रशासन को इस बारे में लिखित शिकायत दी गई है।

जयपुर। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में एक मरीज की मौत के बाद बवाल हो गया। कुछ युवक अस्पताल में आए और उसके बाद जो भी सामने आया उसे पीटते चले गए। मारपीट के दौरान ही अस्पताल में तोडफोड भी की गई। देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक सभी लोग वहां से जा चुके थे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब हडताल और कार्य बहिष्कार का मुद्दा उठ रहा है। अस्पताल प्रशासन को इस बारे में लिखित शिकायत दी गई है।
एक तारीख को भर्ती हुआ था मरीज, देर रात हुई मौत
नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि मरीज जसपाल सिंह को एक तारीख को ही अस्पताल लाया गया था। पहले उनको नीचे वार्ड में रखा गया था लेकिन बाद में हालात गंभीर होने के कारण उपर आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। लेकिन जहां देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन उनकी मौत के बाद बवाल हो गया। एक से डेढ घंटे के बाद कुछ लोग आए। वे जब तक उपर आए तब तक जो भी सामने आया उसे पीटा। उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज जसपाल सिंह की मौत हो गई। यहां तक कि आईसीयू और अन्य वार्ड में भी तोड़फोड की। अन्य मरीज भी डर गए। एक नर्सिंगकर्मी को भर्ती कराया गया है जबकि छह सात अन्य को मरहम पट्टी की गई है।
गेट मीटिंग के बाद फैसला
इस बवाल के बाद आज सवेरे जब अन्य स्टाफ को इस बारे में पता चला तो गेट मीटिंग बुलाई गई। ट्रोमा सेंटर के बाहर ही नर्सिंगकर्मी जमा हुए और सख्त कार्रवाई करने की मांग करते रहे। अस्पताल प्रशसन को इस बारे में पहले ही पत्र सौंप दिया गया था। स्टाफ की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में मुदकमा दर्ज किया जाए और कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। जयपुर शहर से शुरु होने वाला यह आंदोलन और कार्य बहिष्कार पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज