script

एसएमएस अस्पताल होगा महंगा, कई तरह के दाम बढ़ाने की तैयारी!

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2019 08:39:10 pm

एसएमएस अस्पताल आरएमआरएस की बैठक में रखे जाने थे प्रस्ताव, ऐनवक्त पर बैठक स्थगित

sms hospital

एसएमएस अस्पताल होगा महंगा, कई तरह के दाम बढ़ाने की तैयारी!

विकास जैन / जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल की राजस्थान मेडिकल रीलिफ सोसायटी आरएमआरएस की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। हालांकि जानकारी के मुताबि इस बैठक में अस्पताल में कई तरह की सुविधाओं का शुल्क बढ़ाए जाने की तैयारी थी। जिनमें वार्ड में मरीज से मिलने आने वाले परिजनों के लिए 50 रुपए शुल्क सहित पंजीकरण, शुल्क, बिलिंग शुल्क सहित कई तरह की जांचों के दाम बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती थी।
सूत्रों के अनुसार बैठक के ऐजेंडे में आाईसीयू का शुल्क भी दोगुना कर करीब 400 रुपए करने सहित टूडीईको जांच का शुल्क 575 से बढ़ाकर 700, सीटीएमटी का 400 से 600, टीईई जांच का 575 और लैब चार्ज भी डेढ़ से दो गुना बढ़ाने का प्रस्ताव है। गेस्ट्रोस्कॉपी जांच शुल्क 500 से बढ़ाकर 800, कोलनोस्कोपी का 1000 से बढ़ाकर 1500, सिगमोईडोस्कोपी का 1750 से 2500, ईआरपी का 1750 से 2500, ईयूएस चार्ज दोगुना, पीटीबीडी शुल्क 200 से बढाकर 1000 करना प्रस्तावित है। एजेंडे में कुछ विभागों में नई जांचों और उनकी दरों को भी स्वीकृति दी जानी थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एस.मीणा ने कहा कि बैठक स्थगित कर दी गई है। जो फैसले होते हैं वे आरएमआरएस की बैठक में स्वीकृति के बाद ही होते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो