मजदूरी करता है आरोेपी
पुलिस ने बताया कि आरोेपी राहुल मालावत कक्षा छठी तक पढ़ा लिखा है। आरोपी केटरिंग काम और मजूदरी करता है। वह झोटवाड़ा में अपनी नानी के पास रहता है। उसका मामा बुद्धिप्रकाश मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करता है। वह मामा से मादक पदार्थ गांजा लेकर उसे छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचता हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में सीएसटी के कांस्टेबल जगदीश की अहम भूमिका रही हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोेपी राहुल मालावत कक्षा छठी तक पढ़ा लिखा है। आरोपी केटरिंग काम और मजूदरी करता है। वह झोटवाड़ा में अपनी नानी के पास रहता है। उसका मामा बुद्धिप्रकाश मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करता है। वह मामा से मादक पदार्थ गांजा लेकर उसे छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचता हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में सीएसटी के कांस्टेबल जगदीश की अहम भूमिका रही हैं।