आखिर ये सोना किसका है? पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर सोना कहां पर पहुंचाना था, सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां से सोना लाया गया था। पूछताछ के बाद बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।
कल पकड़ा था 55 लाख का सोना
कल पकड़ा था 55 लाख का सोना
डीआरआई ने मंगलवार को भी एक किलो सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपए थी। तीन अलग-अलग तस्कर शारजाह से सोना लेकर आए थे। दो को एयरपोर्ट पर ही पकड़कर सोना बरामद किया गया। तीसरा सोने की चार बॉल गटक गया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर की मदद से सोना उसके पेट से निकाला गया था।