scriptसोने की तस्करी के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे स्मगलर | Smugglers giving special training for gold smuggling | Patrika News

सोने की तस्करी के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे स्मगलर

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 06:15:07 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले छह माह में रैक्टम में सोना ले जाने के 6 मामले सामने आए, 4 किलो सोना हो चुका बरामद

seized gold

seized gold

जयपुर. तस्कर जिन लोगों के जरिए सोने की तस्करी कराते हैं, उन्हें विशेष ट्रेनिंग देते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े जा रहे तस्कर, जिस तरीके से सोना लेकर आए हैं, उससे यही बात जाहिर हो रही है। कस्टम विभाग ने सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का 27 लाख रुपए (620 ग्राम) का सोना पकड़ा। दिल्ली निवासी इमरान एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर आया था। उसने सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट से निकलने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों को इमरान की हरकतें संदिग्ध लगी। तलाशी में उसके पास आधा किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ। इमरान ने सोने के 4 बिस्किट को लिक्विड फॉर्म में प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर अपनी जींस के अंदर छिपा रखे थे, जबकि 2 बिस्किट को तोड़कर अपनी रेक्टम के अंदर रखा था। पिछले छह माह में जयपुर एयरपोर्ट पर रैक्टम में सोना ले जाने के 6 मामले सामने आए हैं। इनसे 1.50 करोड़ रुपए का 4000 ग्राम सोना पकड़ा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो