सीएसटी टीम के हत्थे चढ़े तस्कर
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दिन में अलग अलग 22 प्रकरण दर्ज करते हुए तीन महिला तस्कर सहित 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनसे 17 किलो 157 ग्राम गांजा,87 ग्राम स्मैक, अवैध शराब बरामद हुई है। इसी के पुलिस ने एक लग्जरी कार और एक मोटर साइकिल भी बरामद की है।
ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 619 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप में 488 प्रकरण दर्ज कर 619 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस निरीक्षक खलील अहमद, रविंद्र प्रताप और पन्नालाल के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
तस्करों से मिला गांजा और स्मैक
पुलिस ने कानोता थाना इलाके में ग्राम सुमेल से हनुमान मीना को गिरफ्तार करते हुए दस किलोगांजा बारामद किया। इसी के साथ ग्राम हिरावाला से सीता को गिरतार करते हुए 228 ग्राम गांजा बदामद किया और गांजा बिक्री से मिले 17 सौ रुपए भी जब्त किए। वहीं आमेर थाना पुलिस ने ऐजाज बैग को गिरफ्तार करते हुए 82 ग्राम 61 मिलीग्राम स्मैक जब्त की। गलतागेट थाना पुलिस ने आबिद बैग को गिरफ्तार करते हुए 1.85 ग्राम स्मैक जब्त की। बगरू थाना पुलिस ने ग्राम कुच्यावास निवासी कजोडमल गुर्जर को गिरफ्तार करते हुए 740 ग्राम गांजा बरामद किया।
गांजा पीने के उपकरण भी बरामद
पुलिस ने संजय कुमार सांसी को गिरफ्तार करते हुए गांजा पीने के उपकरण बरामद किए। इसी के साथ विश्वकर्मा थाना पुलिस ने धीरज, चौंमू थाना पुलिस ने रीना, छीतरमल और अजय सांसी को गिरफ्तार किया है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने सरोज, भांकरोटा थाना पुलिस ने शिवा मालावत, करधनी थाना पुलिस ने आरती, रामनगरिया थाना पुलिस ने पारस जैन, जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सरेंद्र कुल्हारी, लालकोठी थाना पुलिस ने फकरूद्दीन, सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मुकन, शिवदासपुरा में रणजीत सांसी, मुहाना थाना पुलिस ने बीना सांसी को गिरफ्तार किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज