झपट्टामार गिरोह सक्रिय, कहीं मोबाइल तो कहीं छीन रहे चेन,पर्स
- जवाहर सर्कल व बजाज नगर इलाके में दो युवतियों से वारदात

जयपुर. राजधानी में फिर से झपट्टामार गिरोह सक्रिय है। राह चलती महिलाओं से मोबाइल, पर्स व चेन छीन रहे हैं। 26 फरवरी की रात को सिविल लाइंस जैसे वीवीआइपी इलाके में विधायक के लूटे गए मोबाइल फोन पुलिस अभी तक तलाश नहीं सकी है। वहीं शहर में स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है। जवाहर सर्कल व बजाज नगर इलाके में दो युवतियां स्नेचिंग का शिकार हो गई। स्नेचरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि छीना-झपट्टी के बाद महिलाओं के धक्का तक मार रहे हैं, ताकि उनका पीछा नहीं कर सकें। बजाज नगर थाने में मूलत: अलवर हाल बसंत विहार कॉलोनी निवासी स्निग्धा खुराना ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता का कहना है शनिवार सुबह करीब 7 बजे वह वसुंधरा कॉलोनी स्थित योगा क्लास में जा रही थी। वह मोबाइल फोन पर अपने पिता से बात करते हुए योगा सेंटर में जाने ही वाली थी कि पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति आया और मोबाइल छीन लिया। आरोपी ने कान के पास हाथ से धक्का भी मारा। पीडि़ता कुछ समझ पाती उससे पहले आरोपी तेज रफ्तार में बाइक भगा ले गया। पीडि़ता के अनुसार आरोपी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और उसने मुहं पर कपड़ा बांध रखा था। उधर 28 फरवरी की रात को जॉब से घर लौट रही एक युवती के साथ गैटोर मोड पर वारदात हुई। पीडि़ता बंशीपुरी प्रथम जगतपुरा निवासी मीनू शर्मा ने जवाहर सर्कल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता का कहना है कि वह निजी बैंक में काम करती है और रात्रि करीब 8 बजे स्कूटी से घर लौट रही थी। गैटोर मोड पर स्कूटी धीमी हुई तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों में से एक ने गले पर झपट्टा माकर चेन तोड़ी और दूसरे ने स्कूटी पर आगे रखा पर्स छीनकर फरार हो गए। पीडि़ता ने उनका पीछा भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीडि़ता के अनुसार पर्स में करीब 2-3 हजार रुपए, डेबिट, क्रेडिट कार्ड व जरूरी कागजात व ऑफिशियल डायरी थी। दोनों मामलों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज