scriptहिमपात ने प्रभावित किया जनजीवन | Snow affected life | Patrika News

हिमपात ने प्रभावित किया जनजीवन

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2019 02:34:35 pm

Submitted by:

Ankita Sharma

बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रहा

हिमपात ने प्रभावित किया जनजीवन

हिमपात ने प्रभावित किया जनजीवन

बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रहा

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के ज्यादा इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पारा माइनस 11 डिग्री पर पहुंच गया है. बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रहा. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफरी के पास हिमपात के कारण दो बसें रास्ते में फंस गईं। इस दौरान 70 स्कूली बच्चों और स्टाफ सहित 87 लोगों को बचाया गया. ऐसे हालात में लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उधर, पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पर्वतीय इलाकों में पहुंच रहे है। भारी बर्फबारी को देखते हुए कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दूसरी ओर हाइवे बंद होने के कारण आम लोगों के साथ ही पर्यटकों की भी परेशानी बढ गई है।मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि 25 जनवरी तक दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान में बारिश के आसार हैं। बर्फबारी से ठंड और बढ़ सकती है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो