जयपुर

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए राजे समर्थक, जिलेवार बने टीम वसुंधरा राजे के पेज

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुप्पी साध रखी है। कुछ हफ्तों पर पहले जब उन्हें लेकर बयान दिए गए तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ना केवल सरकार बल्कि अपने विरोधियों पर भी हमला बोला। हालांकि उसके बाद से ही उनकी चुप्पी को लेकर तरह—तरह की चर्चाएं की जा रही है। यही नहीं टीम सतीश पूनियां में भी राजे समर्थकों को शामिल नहीं करने को लेकर भी रोष है।

जयपुरAug 06, 2020 / 06:11 pm

Umesh Sharma

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए राजे समर्थक, जिलेवार बने टीम वसुंधरा राजे के पेज

जयपुर।
राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुप्पी साध रखी है। कुछ हफ्तों पर पहले जब उन्हें लेकर बयान दिए गए तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ना केवल सरकार बल्कि अपने विरोधियों पर भी हमला बोला। हालांकि उसके बाद से ही उनकी चुप्पी को लेकर तरह—तरह की चर्चाएं की जा रही है। यही नहीं टीम सतीश पूनियां में भी राजे समर्थकों को शामिल नहीं करने को लेकर भी रोष है।
इसी बीच वसुंधरा राजे के समर्थन में उनके कार्यकर्ताओं ने जिलेवर फेसबुक पेज बनाकर विरोधियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। ‘टीम वसुंधरा राजे’…फेसबुक पर सर्च करने पर कई जिलों में टीम वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज सामने आए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी जुड़े हैं। फेसबुक पर एक पेज ‘टीम वसुंधरा राजे’ राजस्थान का बना है। वहीं झालावाड़, धौलपुर, अलवर, जयपुर, खेतड़ी सहित कई अन्य जिलों के भी फेसबुक पर टीम वसुंधरा राजे के नाम से पेज बनाए गए हैं।
राजे से जुड़ी पोस्ट और खबरें

इन फेसबुक पेजों पर वसुंधरा राजे से जुड़ी पोस्ट, खबरें, और संदेशों को पोस्ट किया जाता है। जिन लोगों ने यह पेज बनाया है, उसमें कई भाजपा के कार्यकर्ता भी जुड़े हैं। इनमें से कई पेज तो सतीश पूनियां की घोषणा से पहले ही बन चुके थे. वहीं, इनमें जो पोस्ट डाली गईं हैं, उनमें भाजपा के कई पूर्व और मौजूदा विधायकों के भी फोटो लगाए गए हैं। आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद राजे ने हाथ में जले हुए दीपकों की थाली का फोटो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने गुरुवार को ही सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज को नमन किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.