scriptआनंदपाल एनकाउंटरः सोशल मीडिया पर किसी ने बताया बुरार्इ का अंत तो कोर्इ बोला गंदी राजनीति का हुआ शिकार | Social media users comment on Anandpal encounter | Patrika News

आनंदपाल एनकाउंटरः सोशल मीडिया पर किसी ने बताया बुरार्इ का अंत तो कोर्इ बोला गंदी राजनीति का हुआ शिकार

locationहोशंगाबादPublished: Jun 25, 2017 12:35:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकांउटर के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग खबरें आ रही है।

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकांउटर के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग खबरें आ रही है। आनंदपाल के एनकाउंटर को सही ठहराने वालों की कमी नहीं है तो दूसरी आेर एेसे लोग भी हैं जो कह रहे हैं कि आनंदपाल को मारने के लिए जानबूझकर ये एनकाउंटर किया गया। एनकांउटर को लेकर कर्इ तरह की चर्चाएं हैं आैर लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपने विचार रख रहे हैं। हम आपको एेसे ही कुछ विचारों से अवगत करा रहे हैं। 
राज एस चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जिन लोगों ने अपराध का पौधा लगाया उन लोगों ने ही उसको काट कर उसका अंत कर दिया। इसे कहते हैं राजनीति और अपराध का गठजोड़। यह आनंदपाल का अंत नहीं हुआ बल्कि राजनीतिक अपराधों को जमींदोज किया गया। राज दफना दिए गए। एनकाउंटर की सीबीआई जांच जरूरी है क्योंकि इसमें बड़े-बड़े राज उजागर हो सकते हैं क्योंकि इस एनकाउंटर के पीछे बहुत बड़ी साजिश हो सकती है किन-किन मंत्रियों और सफेदपोश लोगों का आज तक संबंध और सरकार से क्या संबंध थे और उन को जिंदा नहीं पकड़ कर सीधा ही एनकाउंटर करना कहां तक जायज है ? ? ? सरकार के किन किन लोगों के इशारे पर यह एनकाउंटर हुआ ? यह कुछ सवाल है जो जवाब मांगते हैं सरकार से।’
वहीं विष्णु राजपूत ने आनंदपाल के एनकाउंटर से जुड़ी खबर पर फेसबुक पर लिखा, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’। 

एक ने इसी खबर पर लिखा, ‘फेक एनकाउंटर, सबको पहले से ही पता था कि पुलिस उस को पकड़ना ही नहीं चाहती, सीधा एनकाउंटर करना था।’
कुलदीप सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, ‘आतंक का अंत, पर ये बनते भी तो नेताआें ही शह पर ही तो’। 

दूसरे ने लिखा, ‘राजस्थान का शेर नहीं रहा’।

सुखवीर चौहान ने लिखा, ‘आप लोगों के कमेंट देख कर तो लग रहा है, आप लोगों के idol पुलिस ऑफिसर नही बल्कि वो बदमाश था।’
एक अन्य ने लिखा, ‘बुरार्इ का वध तो होता ही है हर बार’।

वहीं फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, ‘पुलिस को सरेंडर किया होगा, पुलिस ने नाम कमाने के लिए गोली चलार्इ होगी।’
एक अन्य फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘शनि की दशा खराब हो तो यही होता है।’

तो दूसरे ने लिखा, ‘एक भंवरी के बाद एक भंवरा शिकार हुआ गंदी राजनीति का’।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो