सके बावजूद सड़क इंजीनियरिंग की इस खामी को दूर नहीं किया जा रहा। शनिवार देर रात भी इसी मोड पर हादसे में टोंक निवासी कैब चालक शुभम बंसल ;27द्ध की मौत हो गई जबकि उसका साथी विनीत सोनी (26) गम्भीर घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त देर रात 1.30 बजे सिंधीकैंप से खाना खाकर मानसरोवर स्थित फ्लैट पर लौट रहे थे।
जमील खान