scriptएसओजी ने दो हथियार सप्लायर दबोचे, हथियार बरामद | SOG arrested two arms supplier, arms recovered | Patrika News

एसओजी ने दो हथियार सप्लायर दबोचे, हथियार बरामद

locationजयपुरPublished: Aug 24, 2019 10:41:39 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

राजधानी जयपुर की एसओजी टीम ने अवैध हथियार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी टीम ने निंबाहेड़ा में नाकाबंदी कर बस से आ रहे दो हथियार तस्करों को पकड़ा है। एसओजी टीम की गिरफ्त में आया आरोपी ओमप्रकाश और बाबूलाल है ।

एसओजी ने दो हथियार सप्लायर दबोचे, हथियार बरामद

एसओजी ने दो हथियार सप्लायर दबोचे, हथियार बरामद

राजधानी जयपुर की एसओजी टीम ने अवैध हथियार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी टीम ने निंबाहेड़ा में नाकाबंदी कर बस से आ रहे दो हथियार तस्करों को पकड़ा है। एसओजी टीम की गिरफ्त में आया आरोपी ओमप्रकाश और बाबूलाल है । दोनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं । जांच में सामने आया कि आरोपी इंदौर से जोधपुर बस में सवार होकर निंबाहेड़ा की तरफ आ रहे थे , इस दौरान एसओजी टीम ने नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ा । दोनों बैग में हथियार छुपा कर लेकर आ रहे थे । एसओजी टीम ने आरोपियों से साथ पिस्टल , साथ अतिरिक्त मैगजीन, 76 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । एडीजी एटीएस एसओजी अनिल पालिवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार जिले से हथियार तस्करी राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही थी, विशेष तौर पर जोधपुर और बाड़मेर में यह हथियार पहुंचाए जा रहे थे। आपको बता दें अवैध हथियारों को लेकर एसओजी ने अभियान चला रखा है। बीते कुछ महीनों में करीब 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 55 अवैध हथियार बरामद किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो