scriptSold at the age of 10, pimps pushed her into prostitution | 10 साल की उम्र में बेचा, दलालों ने जिस्मफरोशी में धकेला, अब पीडि़ता ने वीडियो से जाहिर किया दर्द | Patrika News

10 साल की उम्र में बेचा, दलालों ने जिस्मफरोशी में धकेला, अब पीडि़ता ने वीडियो से जाहिर किया दर्द

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2023 10:02:30 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

उधार की राशि नहीं चुकाने पर लड़कियों के खरीद-फरोख्त का मामला फिर सुर्ख़ियों में आया हैं। इस मामले में पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जिस्मफरोशी के दलदल से निकालने की गुहार समाज व सरकार से लगाई हैं। मामला सामने आने के बाद भीलवाड़ा पुलिस हरकत में आ गई। पीडि़ता का पता लगाकर उसके बयान कलमबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीडि़ता को महज दस साल की उम्र में बेच दिया था।

10 साल की उम्र में बेचा, दलालों ने जिस्मफरोशी में धकेला, अब पीडि़ता ने वीडियो से जाहिर किया दर्द
10 साल की उम्र में बेचा, दलालों ने जिस्मफरोशी में धकेला, अब पीडि़ता ने वीडियो से जाहिर किया दर्द

जयपुर। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में उधार की राशि नहीं चुकाने पर लड़कियों के खरीद-फरोख्त का मामला फिर सुर्ख़ियों में आया हैं। इस मामले में पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जिस्मफरोशी के दलदल (Prostitution swamp) से निकालने की गुहार समाज व सरकार से लगाई हैं। मामला सामने आने के बाद भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara police) हरकत में आ गई। पीडि़ता का पता लगाकर उसके बयान कलमबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीडि़ता को महज दस साल की उम्र में बेच दिया था। खरीदने वाले दलालों ने उसे जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.