सहेली की मेंबरशिप पर गई थी किशोरी, नहा रही थी तब वीडियो बना लिया
पुलिस ने बताया कि किशोरी की सहेली यहां पर मेंबर है। वह उसकी के कार्ड पर पिछले सप्ताह वहां पूल में गई थी। पूल में जाने के लिए मां को कई दिनों तक मनाया तब मां ने हांमी भरी। उसके बाद जब पूल में नहाने के बाद वह बाथरूम में शॉवर लेने के लिए कपडे बदल रही थी तो उसी समय बाथरूम के एक युवक आया और मोबाइल से वीडियो बनाया। किशोरी ने विरोध किया और युवक को पकड लिया तो क्लब का स्टाफ भी वहां आ गया। पुलिस को भी बुला लिया गया। जो युवक वीडियो बना रहा था उसका नाम आकाश बताया गया। लेकिन बाद में क्लब वालों और किशोरी के परिजनों में सुलह हो गई तो पुलिस चली गई। क्लब वालों ने भरोसा दिलाया कि वे जांच करेंगे और उन्होनें आकाश नाम के युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि किशोरी की सहेली यहां पर मेंबर है। वह उसकी के कार्ड पर पिछले सप्ताह वहां पूल में गई थी। पूल में जाने के लिए मां को कई दिनों तक मनाया तब मां ने हांमी भरी। उसके बाद जब पूल में नहाने के बाद वह बाथरूम में शॉवर लेने के लिए कपडे बदल रही थी तो उसी समय बाथरूम के एक युवक आया और मोबाइल से वीडियो बनाया। किशोरी ने विरोध किया और युवक को पकड लिया तो क्लब का स्टाफ भी वहां आ गया। पुलिस को भी बुला लिया गया। जो युवक वीडियो बना रहा था उसका नाम आकाश बताया गया। लेकिन बाद में क्लब वालों और किशोरी के परिजनों में सुलह हो गई तो पुलिस चली गई। क्लब वालों ने भरोसा दिलाया कि वे जांच करेंगे और उन्होनें आकाश नाम के युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
सदमें में आ गई किशोरी, कई रातों से सोई नहीं... मां को कहती रही... वो मेरा वीडियो लीक कर देगा
इस वीडियो केस के बाद राजीनामा होने के बाद भी किशोरी सदमें मंे आ गई। उसका कहना था कि उसके वीडियो वो लोग लीक कर देंगे। मां ने पुलिस को बताया कि बेटी कई रातों से सोई नहीं, सदमे में है। इस बीच पता चला कि क्लब वालों ने बिना कोई ठोस कार्रवाई किए वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल भी लौटा दिया। बाद में मामला और बढ़ा तो आखिर उम्मेद क्लब के पांच पदाधिकारियों के खिलाफ उदय मंदिर थाने में पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
इस वीडियो केस के बाद राजीनामा होने के बाद भी किशोरी सदमें मंे आ गई। उसका कहना था कि उसके वीडियो वो लोग लीक कर देंगे। मां ने पुलिस को बताया कि बेटी कई रातों से सोई नहीं, सदमे में है। इस बीच पता चला कि क्लब वालों ने बिना कोई ठोस कार्रवाई किए वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल भी लौटा दिया। बाद में मामला और बढ़ा तो आखिर उम्मेद क्लब के पांच पदाधिकारियों के खिलाफ उदय मंदिर थाने में पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।