तीन बेटियों के बाद जन्मा बेटा, पिता चेहरा भी नहीं देख सके, बेटे के जन्म के कुछ घंटे पहले चली गई जान
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 11:17:53 am
उधर राजू राम की बुजुर्ग मां रो रोकर बेहाल है। उनका कहना है कि बेटे के जाने का गम मनाएं या पोते के आने की खुशी.....। पूरे गांव में मातम का माहौल है।
जयपुर
बेटे की चाह थी परिवार और पिता को, तीन बेटियों के बाद बेटा जन्मा भी लेकिन उसे दुलार करने के लिए अब पिता नहीं थे। बेटे के जन्म से कुछ घंटे पहले ही पिता ने दुनिया छोड़ दी। हैरान करने वाली यह घटना जोधपुर जिले की है। जोधपुर में हुए एक सड़क हादसे में कार चालक की मौत के बाद अब उसके घर में बेटा पैदा हुआ है। परिवार समझ नहीं पा रहा कि बेटे के आने की खुशी मनाएं या फिर पिता के चले जाने का गम।