जयपुरPublished: Feb 11, 2023 08:50:16 am
Anand Mani Tripathi
कोटा की बहुमंजिला इमारत से गिरकर छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा ने खुदकुशी की थी। छात्रा के पिता ने मल्टीस्टोरी में रहने वाले एक नाबालिग के खिलाफ पुत्री से बलात्कार करने व मां के खिलाफ धमकाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
कोटा की बहुमंजिला इमारत से गिरकर छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा ने खुदकुशी की थी। छात्रा के पिता ने मल्टीस्टोरी में रहने वाले एक नाबालिग के खिलाफ पुत्री से बलात्कार करने व मां के खिलाफ धमकाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी की शाम घटना हुई थी। छात्रा के पिता शुक्रवार को कोटा पहुंचे और रिपोर्ट दी। पुलिस ने धारा 376, 306 व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी की मां को भी आरोपी बनाया गया है।