scriptपायलट बाहरी तो सोनिया गांधी भी मूलरूप से इटली की हैं, मनमोहन सिंह भी पाकिस्तान में पैदा हुए | Sonia Gandhi Manmohan Singh Sachin Pilot Rajasthan Political Drama | Patrika News
जयपुर

पायलट बाहरी तो सोनिया गांधी भी मूलरूप से इटली की हैं, मनमोहन सिंह भी पाकिस्तान में पैदा हुए

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी बताने के बयान पर भाजपा को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बयान को लेकर गहलोत कैम्प पर निशाना साधा है।

जयपुरJun 23, 2021 / 05:42 pm

Umesh Sharma

पायलट बाहरी तो सोनिया गांधी भी मूलरूप से इटली की हैं, मनमोहन सिंह भी पाकिस्तान में पैदा हुए

पायलट बाहरी तो सोनिया गांधी भी मूलरूप से इटली की हैं, मनमोहन सिंह भी पाकिस्तान में पैदा हुए

जयपुर।

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी बताने के बयान पर भाजपा को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बयान को लेकर गहलोत कैम्प पर निशाना साधा है।
राठौड़ ने ट्वीट किया कि आखिरकार सीएम अशोक गहलोत के नजदीकी रामकेश मीणा ने मुखियाजी के मन की बात कह ही डाली। उनके कथन के हिसाब से सचिन पायलट बाहरी हैं, तो कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी मूल रूप से इटली की हैं।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान में हुआ। साथ ही कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेता राजस्थान से राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल मूल रूप से केरल के हैं। जब पायलट बाहरी हैं तो कांग्रेस के ये प्रभावशाली नेता कौन हैं। इनके बारे में आप क्या कहेंगे। आपको बता दें कि गहलोत कैम्प के रामकेश मीणा ने पायलट को बाहरी बताते हुए कहा है कि पायलट ने सीएम बनने के लिए साजिश रची और अपनी ही सरकार को गिराने का प्रयास किया।
पुराना है बाहरी का मुद्दा

हमेशा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय बाहरी और भीतरी का मुद्दा उठता आया है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हमेशा ही सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर घेरता आया है। अब रामकेश मीणा के बयान के बाद भाजपा एक बार फिर इस मुद्दे को भुना सकती है। हालांकि कांग्रेस में चल रहा अंदरूनी कलह थामने के लिए अब केंद्रीय नेतृत्व को ही हस्तक्षेप करना पड़ेगा।

Home / Jaipur / पायलट बाहरी तो सोनिया गांधी भी मूलरूप से इटली की हैं, मनमोहन सिंह भी पाकिस्तान में पैदा हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो