Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटपूतली बहरोड में जल्द सुनाई देगी रेलगाड़ी की छुक-छुक

- जिले में नीमराना, केशवाना, सोतानाला सहित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को मिलेंगे नए आयाम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Nov 09, 2024

कोटपूतली-बहरोड. जिले में नीमराना सहित आस-पास के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलने वाली है। जल्द ही डाबला से कोटपूतली-बहरोड होते हुए अटेली तक रेल की आवाज गूंजेगी। इस रेलवे लाइन के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के उद्देश्य से रीको कार्यालय में एक अहम बैठक हुई।
बैठक में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राहुल भट्ट की अध्यक्षता में नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक, उत्तरी पश्चिमी रेलवे के अधिकृत पीनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी हर्ष गुप्ता, विपिन सिंह, पीयूष गुप्ता, दीपक सिंह और प्रवीण त्यागी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान पीनी इंडिया के वरिष्ठ संचालन अधिकारी हर्ष गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रस्तावित रेलवे लाइन डाबला से शुरू होकर कोटपूतली के गोवर्धनपुरा, केशवाना, सोतानाला, बहरोड़, नीमराना, शाहजहांपुर, घीलोठ होते हुए अटेली मंडी तक जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने सुझाव दिया कि भविष्य में इस रेलवे लाइन को काठुवास से जोडऩे का प्रयास किया जाए ताकि आईसीडी से सीधा कनेक्शन मिल सके।

अनुमानित परिवहन भार का डेटा करेंगे एकत्रित
बैठक में उद्योगों से माल परिवहन की वर्तमान स्थिति और अगले पांच से दस वर्षों के लिए अनुमानित परिवहन भार का डेटा एकत्रित करने पर सहमति बनी ताकि रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध हो सकें। अगले 15 दिनों में इस डेटा के आधार पर एक और बैठक होगी, जिसमें स्थाई मार्ग की डीपीआर पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

शहरीकरण को मिलेगा बढ़ावा
इस प्रस्तावित रेलवे लाइन से औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नए अवसर खुलेंगे और शहरीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को रेल नेटवर्क से सीधा संपर्क प्राप्त होगा, जिससे जिले में परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख
इस रेलवे लाइन से कोटपूतली बहरोड जिला औद्योगिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होगा। इस लाइन से एक महत्वपूर्ण योजना साकार रूप लेगी और आने वाले समय में भारतीय सहित विदेशी निवेश के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो सकेगा। हमें खुशी है कि भारत सरकार का ध्यान इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास की ओर आया है। हमें उम्मीद भी है कि इस रेलवे लाइन से वर्तमान उद्योग एवं अन्य उद्योगों को माल परिवहन के साथ-साथ यात्री भार की सुगमता न्यूनतम दर पर औद्योगिक कार्य कर सकेंगे।
कृष्ण गोपाल कौशिक, अध्यक्ष नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

माल परिवहन की सुविधा मिलेगी
इस रेलवे लाइन के होने से इस क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों के द्वारा किए जा रहे माल परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी। औद्योगिक इकाइयों को सुविधा मिलेगी जो औद्योगिक परिदृश्य और अधिक तेजी से विकसित होगा।

राहुल भट्ट, वरिष्ठ महाप्रबंधक रीको, नीमराना