script24जून तक दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री | Southwest monsoon entry till 24 June | Patrika News

24जून तक दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2020 07:22:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनीमिलने लगी गर्मी से राहतमानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू

24जून तक दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री

24जून तक दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री

प्रदेश में मानसून आने में भले ही अब कुछ दिन बाकी रह गए हो लेकिन मानसून पूर्व की बारिश ने गर्मी के तेवर नर्म कर दिए हैं। हालांकि पश्चिमी इलाकों में धूलभरी हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित है जबकि पूर्वोत्तर इलाकों में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने पर गर्मी से राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, लेकिन २३ जून से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा का दौर शुरू हो जाएगा। विभाग ने 23 जून से प्रदेश के 14 जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है।
अब बदल रहा हवा का रुख
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक एंटीसाइक्लोन एक्टीविटीज के सक्रिय होने के कारण मानसून अभी प्रदेश तक नहीं पहुंच पाया था लेकिन अब हवा का रुख बदलने लगा है जिससे संभावना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून २४ जून तक पहुंच जाएगा। एंटीसाइक्लोन एक्टीविटीज में उत्तरीपश्चिमी हवाएं चलती हैं और आसमान में ३ किलोमीटर ऊपर तक एेसा सिस्टम बनता है जो बादल नहीं बनने देता।
राजधानी में हल्की बूंदाबांदी का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून प्रवेश करने से पूर्व प्रदेश में लू का दौर थमा है और अब मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार सुबह अलवर,भरतपुर, करौली और दौसा जिले में घने बादल छाए और करीब 30से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं41.9 डिग्री श्रीगंगानगर का रहा।
14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा,बूंदी, बारां,प्रतापगढ़,डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़,सिरोही, बांसवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और डूंगरपुर।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 38.0 29.2
जयपुर 39.8 25.6
कोटा 39.9 28.8
डबोक 34.6 28.2
बाड़मेर 39.0 29.9
जैसलमेर 39.5 29.2जोधपुर 38.0 31.0
बीकानेर 41.0 32.5
चूरू 40.0 29.6
श्रीगंगानगर 41.9 31.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो