scriptबारिश की कमी से बाजरे की बुवाई घटी | Sowing of millets reduced due to lack of rain | Patrika News

बारिश की कमी से बाजरे की बुवाई घटी

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2020 12:24:30 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

जयपुर मंडी में 1420 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा बढ़िया माल

jaipur

बारिश की कमी से बाजरे की बुवाई घटी

जयपुर. उत्पादन केन्द्रों पर बारिश की कमी के चलते इन दिनों बाजरे की बुवाई काफी कम हुई है। एक अनुमान के अनुसार राजस्थान में अभी तक बाजरे की बुआई 50 फीसदी से भी कम क्षेत्रफल में हो पाई है।
उधर उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में भी बिजाई बारिश के कारण पिछड़ गई है। बिहार में मक्का की बम्पर पैदावार होने से किसानों का बाजरे की ओर रुझान कम है। यही कारण है कि बाजरे में फिर से तेजी बनने लगी है। जयपुर मंडी में अच्छी क्वालिटी का बाजरा शनिवार को 1420 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए था। उत्तर प्रदेश का बाड़मेर डिलीवरी बाजरा 1500 रुपए प्रति क्विंटल बोला जा रहा है। कारोबारी आर.पी. शर्मा ने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व नीचे में बाजरा 1300 रुपए प्रति क्विंटल बिक चुका है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल देश में बाजरे का उत्पादन 150 लाख टन के आसपास हुआ था। लेकिन सरकारी खरीद 2000 रुपए प्रति क्विंटल में होने तथा सीजन में ही स्टॉकिस्टों की लिवाली चलने से राजस्थान एवं हरियाणा की मंडियों में अक्टूबर में बाजरा 1900 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो