जयपुर

रबी फसलों की बुवाई पिछले साल से ज्यादा

देशभर में रबी फसलों ( Rabi crops ) की बुवाई 430 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि में हो चुकी है, जोकि पिछले साल करीब चार फीसदी अधिक है। खासतौर से दलहनों ( pulses ) का रकबा पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में रबी फसलों की बुवाई 430.59 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 16.18 लाख हेक्टेयर यानी 3.90 फीसदी ज्यादा है।

जयपुरDec 06, 2020 / 11:32 am

Narendra Singh Solanki

रबी फसलों की बुवाई पिछले साल से ज्यादा

जयपुर। देशभर में रबी फसलों की बुवाई 430 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि में हो चुकी है, जोकि पिछले साल करीब चार फीसदी अधिक है। खासतौर से दलहनों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में रबी फसलों की बुवाई 430.59 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 16.18 लाख हेक्टेयर यानी 3.90 फीसदी ज्यादा है।
तिलहनों की बुवाई 67.06 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 63.15 लाख हेक्टेयर से 3.91 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। तिलहनी फसलों में सरसों का रकबा पिछले साल की समान अवधि के 57.41 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 61.82 लाख हेक्टेयर हो गया है। रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं का रकबा 204.41 लाख हेक्टेयर है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान गेहूं की बुवाई 202.72 लाख हेक्टेयर में हुई थी। दलहनों का रकबा पिछले साल के 102.99 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 116.56 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं, मोटे अनाजों की खेती किसानों ने इस बार कम की है। मोटे अनाजों का रकबा पिछले साल के 35.57 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 33 लाख हेक्टेयर है। हालांकि, रबी सीजन की कई फसलों की बुवाई अभी चल ही रही है।

Home / Jaipur / रबी फसलों की बुवाई पिछले साल से ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.