scriptकोरोना संक्रमितों के मामले में स्पेन ने इटली को पीछे छोडा | Spain overtook Italy in case of Corona Infections | Patrika News

कोरोना संक्रमितों के मामले में स्पेन ने इटली को पीछे छोडा

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2020 10:32:04 pm

कोरोना संक्रमितों के मामले में यूरोप में स्पेन ने अब इटली को पीछे छोड दिया है। एक दिन में यहां सर्वाधिक 5,645 नए मामले सामने आए हैं। स्पेन में वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,17,710 तक पहुंच गई हैं जबकि इटली में 1,15,242 लोग संक्रमित हैं। हांलाकि स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,935 और इटली में 13,915 है। स्पेन की राजधानी मेड्रिड के बाद 23,460 लोग बार्सिलोना में इससे संक्रमित हैं।

कोरोना संक्रमितों के मामले में स्पेन ने इटली को पीछे छोडा

कोरोना संक्रमितों के मामले में स्पेन ने इटली को पीछे छोडा

कोरोना संक्रमितों के मामले में यूरोप में स्पेन ने अब इटली को पीछे छोड दिया है। एक दिन में यहां सर्वाधिक 5,645 नए मामले सामने आए हैं। स्पेन में वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,17,710 तक पहुंच गई हैं जबकि इटली में 1,15,242 लोग संक्रमित हैं। हांलाकि स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,935 और इटली में 13,915 है। स्पेन की राजधानी मेड्रिड के बाद 23,460 लोग बार्सिलोना में इससे संक्रमित हैं।
यहां क्यों बढ रहे हैं मामले
स्पेन में अधिकांशत: गरीब, कमजोर,बेघर, समाज के निचले तबके के लोग और बुजुर्ग इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। यहां की लगभग आधी आबादी गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से जूझ रही है। शॉपिंग सेंटर, सुपरमार्केट, ओल्डऐज होम के कर्मचारी व सफाई कर्मियों के पास इससे बचाव के लिए कोई मास्क या सेनेटाइजर नहीं हैं, ये ही लोग जब अपने घर जाते हैं तो अन्य परिवारजनों को संक्रमित कर देते हैं। गरीबी और खराब स्वास्थ्य भी इससे संक्रमित होने का अन्य कारण है। अस्पतालों में आईसीयू पर दबाव लगातार बढ रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए स्पेनिश सरकार क्या उपाय कर रही है
स्पेन में लॉकडाउन का तीसरा सप्ताह चल रहा है। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने और देश के अस्पतालों पर दबाव को कम करने के प्रयास में सभी गैर-आवश्यक श्रमिकों को अगले दो सप्ताह तक घर पर रहने का आदेश दिया गया है। वहां हेलीकॉप्टर घूम रहे हैं और घर में ही रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। स्पेनिश सरकार ने चीन निर्मित 58 हजार कोरोना वायरस परीक्षण किटों को उपयोग में न लेने का फैसला लिया है क्योंकि इनकी विश्वसनीयता 30 प्रतिशत ही थी।
सप्ताहांत में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सैन्यकर्मी, सफाईकर्मी,प्रशासनिक कर्मियों का आभार जताने के लिए लोग अपनी बालकनियों से तालियां बजाते हैं, गाना गाते हैं और पियानो बजाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो