scriptशॉर्ट फिल्म ‘सुहाना’ को स्पेशल जूरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड | Special Jury Best Short Film Award for Short Film 'Suhana' | Patrika News

शॉर्ट फिल्म ‘सुहाना’ को स्पेशल जूरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2021 03:38:13 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शॉर्ट फिल्म ‘सुहाना’ को स्पेशल जूरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्डसमाज को प्यार और अमन का संदेश देती है फिल्म

शॉर्ट फिल्म 'सुहाना' को स्पेशल जूरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

शॉर्ट फिल्म ‘सुहाना’ को स्पेशल जूरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

जयपुर, 31 मार्च
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Rajasthan International Film Festival) में कौमी एकता पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘सुहाना ए रिफ्लेक्शन ऑफ सोसायटी’ (Short film ‘Suhana a reflection of society’) को स्पेशल जूरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड (Special Jury Best Short Film Award) के सम्मान से नवाजा गया। फेस्टिवल का आयोजन मेहरानगढ़ दुर्ग (Mehrangarh Fort ) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुआ। समारोह में राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप मौजूद थे। वहीं फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर यशपाल शर्मा, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और डॉ. जयवीर राणा विशिष्ट अतिथि थे। इन्फिनिटी मीडिया थिएटर सोसाइटी के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक राज मिर्जा है। यह एक ऐसी शॉर्ट फिल्म है जो समाज को प्यार और अमन का संदेश देती है। फिल्म यह दर्शाती है कि समाज में दंगा फसाद करने वाले लोग हिंदू मुसलमान या अन्य किसी धर्म के नहीं होते, वह तो अपराधी होते हैं और ऐसे अपराधियों का कोई धर्म जात बिरादरी नहीं होती। ऐसे लोग समाज को गलत रास्ता दिखाते हैं और मोहब्बत अमन को बदनाम करते हैं, ऐसे ही लोगों का पर्दाफाश करती है फिल्म ‘सुहाना ए रिफ्लेक्शन ऑफ सोसायटी। ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है यह तो एक गाड़ी के दो पहिए हैं एक के बिना एक अधूरा है इन्हीं लाइनों पर आधारित है ये फिल्म। सुहाना दूसरी ऐसी शॉट फिल्म है जिसका भव्य प्रीमियर शो प्राइड ऑफ एशिया राजमंदिर सिनेमा में हुआ था। फिल्म में मुख्य भूमिका में मोहम्मद इलियास खान,श्रद्धा तिवारी,औनिक वाधवा,शैलेन्द्र सिंह, सीमा सेठी, महेश शर्मा,चन्द्र कटारिया, देव सागर हैं। फिल्म को संगीत से सजाया है राहुल तरावत ने। फिल्म के एडिटर प्रवेश सक्सेना और डीओपी विकास सक्सेना हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो