scriptSpecial News And Latest Update On Gangster Kuldeep Jaghina Bharatpur Murder Case | Kuldeep Jaghina Murder: बेखौफ हुआ खौफ, साढ़े 3 साल में हुई 6241 हत्याएं | Patrika News

Kuldeep Jaghina Murder: बेखौफ हुआ खौफ, साढ़े 3 साल में हुई 6241 हत्याएं

locationजयपुरPublished: Jul 13, 2023 04:22:34 pm

Submitted by:

Amit Vajpayee

Kuldeep Jaghina Shot Dead: आपने कभी मौत देखी है? नहीं तो कल्पना कीजिए कि आप उस बस में सवार हैं, जहां पांच मिनट तक मौत का तांडव चला। आंकड़ों के लिहाज से रोडवेज बस में सिर्फ एक जान गई लेकिन तड़ातड़ फायरिंग के बीच उन 55 बस सवारों की सांसें कितनी बार थमीं होंगी, किसी ने अंदाजा नहीं लगाया।

gangster.jpg

Kuldeep Jaghina Shot Dead: आपने कभी मौत देखी है? नहीं तो कल्पना कीजिए कि आप उस बस में सवार हैं, जहां पांच मिनट तक मौत का तांडव चला। आंकड़ों के लिहाज से रोडवेज बस में सिर्फ एक जान गई लेकिन तड़ातड़ फायरिंग के बीच उन 55 बस सवारों की सांसें कितनी बार थमीं होंगी, किसी ने अंदाजा नहीं लगाया। उनकी आंखों ने जो खौफ का मंजर देखा और भुगता उसका जिम्मेदार कौन है। सुर्ख आंखों में पलता गुस्सा अब राजस्थान से खौफ का अंत चाहता है।

जनता गुस्से में है। हर मुट्ठी तनी है। सवाल सिर्फ एक... क्या पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना भर है। पुलिस का असली काम तो अपराध होने से रोकना है। पुलिस इस मोर्चे पर लगभग नाकाम है। पुलिस को भी पूरा दोष क्या दें, पुलिस तो सत्ताधीश नेताओं की मिजाजपुर्सी में अपनी ज्यादा ऊर्जा लगा रही है। किसी को रोके रखना है तो किसी को संतुष्ट रखना है। किसी का फोन सुनना है तो किसी को रिपोर्ट करना है। बस इसी उधेड़बुन में समय निकला जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.