scriptमुज्जफरपुर और कोच्चुवेली के लिए स्पेशल ट्रेन | Special train for Muzaffarpur and Kochuveli | Patrika News

मुज्जफरपुर और कोच्चुवेली के लिए स्पेशल ट्रेन

locationजयपुरPublished: Nov 18, 2020 08:53:39 pm

Submitted by:

Ashish

त्यौहारी समय में यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुज्जफरपुर-अहमदाबाद-मुज्जफरपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा ( Muzaffarpur-Ahmedabad-Muzaffarpur festival special rail ) का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित होगी।

Special train for Muzaffarpur and Kochuveli

मुज्जफरपुर और कोच्चुवेली के लिए स्पेशल ट्रेन

जयपुर
त्यौहारी समय में यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुज्जफरपुर-अहमदाबाद-मुज्जफरपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा ( Muzaffarpur-Ahmedabad-Muzaffarpur festival special rail ) का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 05269, मुज्जफरपुर-अहमदाबाद त्यौहार स्पेशल 26 नवंबर को मुज्जफरपुर से अहमदाबाद के लिए संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05270, अहमदाबाद-मुज्जफरपुर त्यौहार स्पेशल29 नवंबर को अहमदाबाद से मुज्जफरपुर के लिए संचालित होगी। इस रेलसेवा की समय-सारणी और ठहराव पूर्व में संचालित होने वाली गाड़ी सं. 15269/15270 अनुसार पूर्ववत् रहेगा। इस ट्रेन में द्वितीय साधारण श्रेणी एवं पाॅवरकार डिब्बे होगें।

इसके साथ ही कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन भी किया जा रहा है जो कि वाया आबूरोड, मारवाड़, जोधपुर, मेडता रोड, बीकानेर होती हुई संचालित होगी। गाड़ी संख्या 06312, कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को कोच्चुवेली से 15.45 बजे रवाना होकर चौथे दिन 02.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06311, श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से 12.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 19.10 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो