scriptरेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग… | Special train started from Rewari to Delhi from today, know timing... | Patrika News
जयपुर

रेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग…

दिल्ली मंडल के रेवाड़ी-दिल्ली रेलखंड के पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम हो रहा है। इसके कारण यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने रेवाड़ी-दिल्ली कैंट के बीच स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है।

जयपुरDec 17, 2022 / 07:27 pm

Arvind Palawat

रेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

रेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

जयपुर। दिल्ली मंडल के रेवाड़ी-दिल्ली रेलखंड के पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम हो रहा है। इसके कारण यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने रेवाड़ी-दिल्ली कैंट के बीच स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। ये सभी ट्रेन 17 से 21 दिसंबर के बीच पांच ट्रिप संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

घरेलू कनेक्शन के लिए 13 साल पहले ली थी 1100 रूपए की घूस, अदालत ने सुनाई सजा

गाड़ी संख्या 04009, रेवाड़ी-दिल्ली कैंट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा के तहत रेवाड़ी से 07.05 बजे रवाना होकर 08.41 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04010, दिल्ली कैंट-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिल्ली कैंट से 09.25 बजे रवाना होकर 12.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 04016, रेवाड़ी-दिल्ली कैंट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाड़ी से 15.00 बजे रवाना होकर 16.38 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 04015, दिल्ली कैंट-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिल्ली कैंट से 18.51 बजे रवाना होकर 20.45 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवाएं मार्ग में कुंभावास मुंडालिया डाबरी हाल्ट, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटूला जोड़ी सांपका, ताज नगर, पाटली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुड़गांव, बिजवासन, शाहाबाद मुहम्मदपुर हाल्ट, पालम स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन रेलसेवाओं में 16 डेमू डिब्बे होंगे।
https://youtu.be/81vkaSnY9t4

Home / Jaipur / रेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो