scriptकोरोना आउटब्रेक में बेगाने बांट रहे खुशियां | spread happiness | Patrika News
जयपुर

कोरोना आउटब्रेक में बेगाने बांट रहे खुशियां

होम केयर में बुजुर्गों को हो रहा घर जैसा अहसास

जयपुरMar 26, 2020 / 06:28 pm

Mridula Sharma

कोरोना आउटब्रेक में बेगाने बांट रहे खुशियां

कोरोना आउटब्रेक में बेगाने बांट रहे खुशियां

कोरोना वायरस पूरे विश्व में तेजी से अपने पांव पसार चुका है, ऐसे में दुनिया भर के करोड़ों लोगों को होम कोरेंटाइन या फिर सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है। ब्रिटेन के साउथ वेल्स स्थित माऐसटेग काउंटी स्थित वृद्धाश्रम यानि केयर होम में रहने वाले बुजुर्गों को भी किसी से मिलने-जुलने की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में वे बुजुर्ग काफी परेशान हो गए, जिनके परिजन अक्सर उनसे मिलने को केयर होम आते रहते थे। केयर होम के संचालकों ने बुजुर्गों को खुश रखने के लिए इसका एक अनूठा रास्ता निकाल लिया। अब वे रोजाना होम केयर में रहने वाले बुजुर्गों के लिए गेम्स आयोजित करते हैं, उन्हें टास्क देते हैं, जिन्हें हंसते-खेलते पूरा करने में उनका दिन बेहतर तरीके से गुजरता है।
रख रहे खास ख्याल
कोरोना वायरस से जूझ रही पूरी दुनिया में कई देश ऐसे हैं जिन्होंने पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है, ऐसे में जरूरत के सामान के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एक सुपर मार्केट ने बुजुर्गों और दिव्यांग जनों का ख्याल करते हुए खास व्यवस्था की है। सुपर मार्केट के संचालकों ने सप्ताह के पहले दिन एक घंटे का समय बुजुर्गों और दिव्यांगों को शॉपिंग करने के लिए दिया है। इस दौरान किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुपर मार्केट की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे बेवजह स्टोर पर ना आएं, अगर किसी को जरूरत का सामान चाहिए तो ही सुपर मार्केट आएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो