जयपुरPublished: Aug 08, 2023 10:46:00 am
Girraj Sharma
Sri Diggi Kalyanji Lakkhi Mela: डिग्गीपुरी के श्रीकल्याण धणी का मुख्य लक्खी मेला 22 अगस्त से शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुख्य झांकी 26 अगस्त को सजेगी, जिसमें देश-विदेश के फूलों से कल्याण धणी श्रीजी का विशेष शृंगार किया जाएगा।
जयपुर। डिग्गीपुरी के श्रीकल्याण धणी का मुख्य लक्खी मेला 22 अगस्त से शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुख्य झांकी 26 अगस्त को सजेगी, जिसमें देश—विदेश के फूलों से कल्याण धणी श्रीजी का विशेष शृंगार किया जाएगा। इस दिन कल्याणजी महाराज को 32 मीटर कपड़े की हैंडमेड पोशाक धारण करवाई जाएगी। इस दिन श्रीजी महाराज झूले में विराजे नजर आएंगे। मेले में शामिल होने के लिए जयपुर से 58वीं लक्खी पदयात्रा श्रावण शुक्ल षष्ठी पर 22 अगस्त को जाएगी।