scriptश्रीलंका की पूरी टीम क्वारंटाइन में, कोविड-१९ टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार | sri lanka cricket | Patrika News

श्रीलंका की पूरी टीम क्वारंटाइन में, कोविड-१९ टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

locationजयपुरPublished: Jul 08, 2021 09:31:24 am

Submitted by:

Satish Sharma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट कोलंबो में सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड से लौटने के बाद कुसल परेरा एंड कंपनी कोरोना परीक्षण रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

e5rnchhvcair1aa.jpg
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट कोलंबो में सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड से लौटने के बाद कुसल परेरा एंड कंपनी कोरोना परीक्षण रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। मंगलवार को इंग्लैंड की टीम के 7 सदस्यों सहित तीन खिलाडिय़ों के कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया। परेरा एंड कंपनी ब्रिस्टल में बहुत से घुल मिल गई थी और जिसके कारण लंका शिविर में पॉजिटिव मामलों की संभावना है।
१३ से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज
13 जुलाई से श्रीलंका का सामना शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया से तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों में होगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं मैथ्यूज
कोलंबो। श्रीलंका के क्रिकेटर एंजिलो मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने प्लान के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा, सूत्रों के मुताबिक मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया कि वह फिलहाल मामले पर चर्चा कर रहे हैं और आने वाले सप्ताह में अपने फैसले के बारे में जानकारी देंगे। पूर्व कप्तान उन सीनियर क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने 2021-22 के केंद्रीय अनुबंध में पारदॢशता की कमी का हवाला देकर इस पर सवाल खड़े किए थे। मैथ्यूज 30 खिलाडिय़ों में से एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किया है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट से अगले नोटिस तक उन्हें राष्ट्रीय जिम्मेदारी से दूर रखने के लिए कहा है। पिछले महीने श्रीलंका के खिलाडिय़ों ने केंद्रिय अनुबंध में पारदर्शिता की कमी का हवाला देकर इंग्लैंड दौरे के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो