जयपुर

जयपुर के स्कूल की बस जैसलमेर में पलटी, 22 बच्चे और तीन टीचर घायल, देखें घायलों की सूची

सी-स्कीम स्थित सैंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के 140 छात्र छात्राएं गए थे भ्रमण पर, जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 बाईपास मार्ग पर हुआ हादसा, दो बच्चे व एक टीचर जोधपुर रैफर

जयपुरOct 05, 2019 / 05:47 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर के स्कूल की बस जैसलमेर में पलटी, 22 बच्चे और तीन टीचर घायल, देखें घायलों की सूची

पोकरण। जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 बाईपास मार्ग पर शनिवार को अलसुबह एक सड़क हादसे में 22 मासूम विद्यार्थियों के साथ तीन शिक्षक घायल हो गए। जिनमें से एक शिक्षक व दो बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया, जबकि शेष घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जयपुर के सी—स्कीम स्थित सैंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के 140 छात्र छात्राओं को लेकर करीब 10 शिक्षक तीन बसों से शुक्रवार को जैसलमेर भ्रमण के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे इनमें से एक बस पोकरण से आठ किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 के बाईपास मार्ग पर टोल नाके से निकलते ही एक किमी पर अचानक पलट गई। जिससे उसमें सवार 22 बच्चे व तीन शिक्षक घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनोज पालीवाल व पायलट भवानीसिंह उज्जवल तत्काल मौके पर पहुंचे औैर घायलों को पोकरण अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने एक शिक्षक व दो बच्चों को गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया।
घटना के तत्काल बाद पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार मय जाब्ता अस्पताल पहुुचे। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी आकांक्षा बैरवा, तहसीलदार रामजस विश्रोई भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूूछी। 10 बजे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिधु भी पोकरण पहुंची और घायलों से मुलाकात कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

घायलों की सूची –

jaipur
1. विरेन यादव (11) पुत्र हरीश यादव निवासी निर्माण नगर जयपुर।
2. युवराजसिंह (13) पुत्र जितेन्द्रसिंह राजावत निवासी बरकतनगर जयपुर।
3. गुल अयास (12) पुत्र डॉ.मोहम्मद अयास निवासी वैशालीनगर जयपुर।
4. यावी अग्रवाल (12) पुत्र विशम्भरदयाल अग्रवाल निवासी लक्ष्मीनारायणपुरी सूरजप्रोल गेट जयपुर।
5. शीजल यादव (12) पुत्री अनुपम यादव निवासी जवाहरनगर जयपुर।
6. सांजी गोस्वामी (12) पुत्री मोहित गोस्वामी निवासी हनुमाननगर वैशालीनगर जयपुर।
7. आरची (12) पुत्री आशीष मंत्री निवासी इंडस्ट्रीयल एरिया रोड रिकॉ हाउसिंग कॉलोनी विद्याधरनगर जयपुर।
8. अनुष्का (12) पुत्री हरीश अग्रवाल निवासी बनीपार्क शिवमार्ग जयपुर।
9. आदित्यसिंह (12) पुत्र दीपकसिंह गुर्जर निवासी तिलकनगर सूर्यमार्ग आदित्य अपार्टमेंट जयपुर।
10. रुद्रांश राठौड़ (12) पुत्र सुरेन्द्रसिंह राठौड़ निवासी 91 पटेल नगर खातीपुरा रोड झोंटवाड़ा जयपुर।
11. वरुण (13) पुत्र जितेन्द्र जैसवानी निवासी सिंधी कॉलोनी आदर्शनगर जयपुर।
12. वंश (12) पुत्र विक्रमसिंह शेखावत निवासी वैशालीनगर जयपुर।
13. श्योरम (12) पुत्र निखिल गोयल निवासी मनवाजी का बाग एमडी रोड जयपुर।
14. अर्पण (12) पुत्र मनोज मसकारा निवासी मीदासटच डीपीएस स्कूल जयपुर।
15. पीयुष (12) पुत्र प्रवीणसिंह निवासी टकोर झुंझुनू।
16. उत्कर्ष शर्मा (12) पुत्र अरुण शर्मा निवासी बजाजनगर जेएनएल रोड जयपुर।
17. रित्विक (12) पुत्र राजेश खण्डेलवाल निवासी बापूनगर जयपुर।
18. अभिनव (12) पुत्र गिरीश भूतड़ा निवासी श्यामनगर सोढ़ाला जयपुर।
19. आदित्यसिंह (12) पुत्र भवानीसिंह निवासी नया खेड़ा विद्याधरनगर जयपुर।
20. देवांश (12) पुत्र जयकिशोर दुबे निवासी ऑफिसर्स कैम्पस खातीपुरा रोड जयपुर।
21. फिदा (12) पुत्री सुनीर जिंदानी निवासी मालवीयनगर जयपुर।
22. अनिरुद्ध (12) पुत्र रतीश चतुर्वेदी निवासी मालवीयनगर जयपुर।

घायल शिक्षक –
1. अनंत (40) पुत्र विरेन्द्र हैन्द्री निवासी बनीपार्क सिंधीकैम्प जयपुर।
2. सिन्धू वर्मा (44) पत्नी राजीव वर्मा निवासी शांतिनगर जयपुर।
3. रिचा कपूर (43) पत्नी विक्रम कपूर निवासी जवाहरनगर जयपुर।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.