scriptहरिण के अवशेष के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार | Stag with the remains of the father - son arrested | Patrika News

हरिण के अवशेष के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

locationसीकरPublished: Jan 18, 2016 01:42:00 am

Submitted by:

shantiprakash gour

स्थानीय पुलिस ने हिरण शिकार के मामले में रविवार को कार्रवाई करते हुए
हरिणों का ताजा मांस, अंतडिय़ां, सींग सहित मुंडी एवं कई खालें बरामद कर
आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। इसकी सूचना मिलते ही विश्नोई समाज एवं
पर्यावरण एवं वन्य जीव सेवा समिति के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा
वन विभाग के अधिकारियों पर शिथिलता बरतने के आरोप लगाते हुए विरोध
प्रदर्शन किया।

स्थानीय पुलिस ने हिरण शिकार के मामले में रविवार को कार्रवाई करते हुए हरिणों का ताजा मांस, अंतडिय़ां, सींग सहित मुंडी एवं कई खालें बरामद कर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। इसकी सूचना मिलते ही विश्नोई समाज एवं पर्यावरण एवं वन्य जीव सेवा समिति के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा वन विभाग के अधिकारियों पर शिथिलता बरतने के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

चौहटन पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली कि घोनिया गांव की सरहद में कुछ लोग हरिणों का शिकार कर रहे हैं। इस पर चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्रोई, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक चंद्रवीरसिंह भाटी मय जाप्ता घोनिया गांव पहुंचे। यहां पींचाराम उर्फ पांचाराम पुत्र भंवराराम भील के खेत में पेड़ों पर कई हरिणों की खालें लटकी हुई मिली। इस पर पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया तथा मामले की जानकारी दी। इस पर वनपाल व वनरक्षक मौके पर पहुंचे।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित पींचाराम ने हरिणों के शिकार में अपने पुत्र भैराराम का सहयोग लेना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो