scriptStaging of horror and comedy drama 'Ballabhpur Ki Roop Katha' | हॉरर और कॉमेडी नाटक 'बल्लभपुर की रूपकथा' का मंचन | Patrika News

हॉरर और कॉमेडी नाटक 'बल्लभपुर की रूपकथा' का मंचन

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 01:23:35 pm

Submitted by:

Anushka Sharma

लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद

1.jpg

रंगमंच पर आमतौर पर हॉरर प्ले का मंचन कम ही होता है। गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में रंगजुम्बिश संस्था की ओर से 'बल्लभपुर की रूपकथा' नाटक का मंचन हुआ। बादल सरकार के लिखे इस हॉरर-कॉमेडी नाटक को सुफियान सूफी ने निर्देशित किया था।
नाटक में दिखाया गया कि रमापति भुइयां के पड़पोते भूपति राय (राजाबाबू) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पूर्वजों के बल्लभपुर में बने 400 साल पुराने महल को बेचने के प्रयास में लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महल में रगुदा नाम के किसी व्यक्ति का भूत है, जो डरावनी आवाजें निकालकर लोगों को डराता रहता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.